in

सिरमौर में दर्दनाक हादसा : ड्यूटी के दौरान दहकते जंगल की आग बुझाते वनकर्मी की मौत..

सिरमौर में दर्दनाक हादसा : ड्यूटी के दौरान दहकते जंगल की आग बुझाते वनकर्मी की मौत..

सिरमौर में दर्दनाक हादसा : ड्यूटी के दौरान दहकते जंगल की आग बुझाते वनकर्मी की मौत..

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां जंगल में लगी आग को बुझाते हुए वनकर्मी की मौत हुई है। गम्भीर घायल अवस्था में वनकर्मी को उत्तराखंड के निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसने उपचार से पूर्व ही दम तोड़ दिया।

जानकारी अनुसार फॉरेस्ट रेंज कफोटा के तहत जामना बीट पर तैनात वनकर्मी कल्याण सिंह पुत्र मेहर सिंह, निवासी कांडों की एक दुर्घटना में मौत हुई है।

यह दुर्घटना उस समय पेश आई जब शरारती तत्वों ने जामना के नजदीक जंगलों में आग लगा रखी थी व वनकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच वनकर्मी गिर गया व सड़क पर पड़े पत्थर के ऊपर उसका सिर लगा।

Bhushan Jewellers Dec 24

जिस कारण से उसके सिर पर गहरी चोट आई। परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा वनकर्मी को आनन-फानन में उत्तराखंड के निजी लेहमन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां उपचार से पूर्व ही वनकर्मी जिंदगी की जंग हार चुका था।

जिस उपरांत वनकर्मी के शव को पावंटा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। कपोटा रेंज अधिकारी बस्तीराम ने बताया कि वनकर्मी कल्याण सिंह की आज पांव फिसलने बाद सर में चोट लगी, जिस कारण उसकी ड्यूटी दौरान ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वनकर्मी कल्याण सिंह बहुत ही मिलनसार व सतर्कता से ड्यूटी करने वाला कर्मचारी था। जिसके चलते कफोटा रेंज में वन माफियाओं व वन तस्करों में खासा भी रहता था।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा तय नियमानुसार उनके परिवार के किसी सदस्य को करुणामूलक जॉब दी जाएगी, जिसकी रिपोर्ट सरकार की भेजी जानी है।

Written by Newsghat Desk

अम्बेडकर से संबंधित स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है : सिकंदर

अम्बेडकर से संबंधित स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है : सिकंदर

सास ससुर व देवर के साथ मिलकर पति करता था ये घिनौना काम, पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर

सास ससुर व देवर के साथ मिलकर पति करता था ये घिनौना काम, पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर