सिरमौर में बड़ी वारदात : पैसे के लेन देन को लेकर सिर में बोतल मारकर की हत्या…
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच कारवाई शुरू…
एनएच 707 निर्माण में कार्यरत दो कर्मियों में पैसे के लेन देन को लेकर कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की एक ने दूसरे के सिर में कांच की बोतल मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को समय करीब 11 बजे दिन मीनस में राष्ट्रीय उच्च मार्ग -707 में कार्यरत तीन कर्मी कम्पनी द्वारा बनाए गए अस्थाई आवास में पार्टी कर रहे थे।
पार्टी के दौरान दो कर्मियों साहिल गुलेरिया निवासी बल्ह, जिला मण्ड़ी एवं नवरत्न निवासी किश्तवाड़, जम्मू एवं कश्मीर उम्र 23 के बीच अचानक पैसो के लेन-देन को लेकर आपस में बहसबाजी हो गई। जिसपर साहिल गुलेरिया ने आवेश में आकर नवरत्न के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया।
उक्त हमले में घायल नवरत्न को उपचार हेतू शिलाई अस्पताल में लाया गया, जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित किया है। आरोपी व्यक्ति को पुलिस द्वारा मौका पर हिरासत में लिया गया है।
उक्त घटना को लेकर धारा 302 IPC के अन्तर्गत पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज किया जा रहा है। प्रभारी, पुलिस थाना मौका पर उपस्थित है जबकि उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, पांवटा साहिब मौका पर पंहुच रहे है।
उधर इस बारे में पूछे जाने पर एसपी सिरमौर उमापति जामवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।