Asha Hospital
in

सिरमौर में बढ़ेगा किसान सभा का कुनबा, साढ़े 7 हजार नए सदस्य होंगे शामिल

सिरमौर में बढ़ेगा किसान सभा का कुनबा, साढ़े 7 हजार नए सदस्य होंगे शामिल
सिरमौर में बढ़ेगा किसान सभा का कुनबा, साढ़े 7 हजार नए सदस्य होंगे शामिल

सिरमौर में बढ़ेगा किसान सभा का कुनबा, साढ़े 7 हजार नए सदस्य होंगे शामिल

नाहन में किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में दी जानकारी

सिरमौर जिला में किसान सभा के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान आरंभ किया जाएगा । प्रथम चरण में जिला में साढ़े सात हजार नए सदस्यों को किसान सभा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है । यह बात प्रदेश किसान सभा के राज्याध्यक्ष डाॅ0 कुलदीप तंवर ने नाहन में किसान सभा के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।

Shri Ram

डाॅ0 तंवर ने बताया कि सिरमौर में तीन प्रमुख फसलों टमाटर, लसुहन और अदरक की सर्वाधिक पैदावार होती है परंतु सरकार द्वारा सिरमौर के किसानों के हितों के लिए आजतक कोई कारगर पग नहीं उठाए गए हैं । जबकि सिरमौर में इन तीन फसलों पर आधारित प्रोसेंसिंग प्लांट और सीए स्टोर की बहुत आवश्यकता है । डाॅ0 तंवर ने बताया कि इस बार किसानों का लसुहन न्यूनतम 35 रूपये और टमाटर कीे क्रेट 90 रू बिकी । जिससे किसानों को लागत भी नहीं मिल पाई है। बताया कि बेचड़ का बाग में बीते दिनों पुराना अदरक 3.रूपये 25 पैसे प्रतिकिलोग्राम बिका । उचित दाम न मिलने की स्थिति में किसानों की स्थिति इस वर्ष काफी दयनीय है ।

डाॅ0 तंवर ने बताया कि सिरमौर में तीन अनाज मंडियां कार्यरत है जिनमें किसानों की समस्याओं को देखते हुए सीए स्टोर इत्यादि सुविधाओं का सृजन किया जाना चाहिए । बताया कि सिरमौर के निचले क्षेत्रों में धान व गेंहूं तथा उपरी क्षेत्रों में टमाटर, लसुहन व अदरक का काफी मात्रा में उत्पादन किया जाता है । खेद का विषय है कि इस बार पांवटा क्षेत्र के किसानों ने धान की फसल की फसल को हरियाणा में कम दाम पर बेचना पड़ा ।

Doon valley school

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की संयुक्त किसान सभा द्वारा 23 फसलों को शामिल किया गया है जिसमें सात अनाज, सात दलहन और चार अन्य गन्ना जूट इत्यादि शामिल है परंतु इसमें टमाटर, लसुहन व अदरक शामिल नहीं है । उन्होने बताया कि केरल की सरकार ने 16 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया है । हिमाचल प्रदेश सरकार को भी केरल राज्य के अध्ययन करने के लिए अधिकारियों को टीम को भेजना चाहिए और केरल राज्य की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में उत्पादित होने वाली फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत लाना चाहिए ताकि किसानों की आर्थिकी में सुधार हो सके ।

डाॅ0 तंवर ने जानकारी दी कि हिमाचल में 20 लाख मिट्रिक टन सब्जियों, 16 लाख मिट्रिक टन अनाज और 10 लाख मिट्रिक टन फलोत्पादन होता है । सबसे अहम बात यह है कि किसानों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए बहुत परेशानी पेश आ रही है और न्यूनतम समर्थन मूल्य न होने पर कई बार औने-पौने दाम पर उत्पाद बेचने को मजबूर होना पड़ता है।

JPERC 2025

बैठक में किसान सभा के पदाधिकारी सत्यावान पुंडीर, सुरेश पुंडीर, संगड़ाह ब्लाॅक से रमेश वर्मा और रविंद्र चैहान, नाहन खंड से बलदेव सिंह, जगदीश पुंडीर, राम सिंह, सतपाल मान, राजेन्द्र ठाकुर, जगदीश रमौल, सरांह खंड से रामलाल, मदनपाल नेहरू, आशीष कुमार और पौंटा खंड से जयचंद और नरेन्द्र ने भाग लिया ।

Written by

मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती को उमड़े बेरोजगार, उलझन में सरकार

मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती को उमड़े बेरोजगार, उलझन में सरकार

नाहन में गारबेज के लंबित भुगतान को लेकर नगर परिषद की कार्रवाई

नाहन में गारबेज के लंबित भुगतान को लेकर नगर परिषद की कार्रवाई