सिरमौर में भूमिहीन किसानों का हल्ला बोल: 5 बीघा जमीन और 4 गुना मुआवजे की मांग
पांवटा साहिब: सिरमौर के भूमिहीन किसानों ने हिमाचल किसान सभा के बैनर तले सरकार के खिलाफ विशाल रैली निकाली। लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह से शुरू होकर रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची। किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
सैकड़ों किसानों ने विभिन्न खंडों से हिस्सा लिया। वे वर्षों से कब्जाई जमीन पर खेती कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर अधिकारों की अनदेखी का आरोप लगाया। किसानों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
किसानों ने 5 बीघा जमीन मालिकाना हक के साथ मांगी। सरकारी परियोजनाओं में ली गई जमीन के लिए चार गुना मुआवजा चाहिए। वे नया भूमि कानून और भेदभाव खत्म करने की मांग कर रहे हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों को जमीन देती है, लेकिन असली किसानों को हक के लिए लड़ना पड़ता है। उन्होंने सरकार से जवाबदेही की मांग की। आंदोलन को अब जिला और प्रदेश स्तर पर ले जाने की तैयारी है।
हिमाचल किसान सभा ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो हर तहसील और उपमंडल में धरने होंगे। विधानसभा सत्र में शिमला में भी प्रदर्शन की योजना है। किसान नेता गुरविंदर सिंह गोपी ने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया।
किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद है। यह आंदोलन हिमाचल में भूमि सुधारों पर बड़े सवाल उठा रहा है।