in

सिरमौर में यहां बरामद हुई भारी मात्रा में शराब की खेप, कार चालक हिरासत में

सिरमौर में यहां बरामद हुई भारी मात्रा में शराब की खेप, कार चालक हिरासत में

सिरमौर में यहां बरामद हुई भारी मात्रा में शराब की खेप, कार चालक हिरासत में

 

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एसआईटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है।

जानकारी के अनुसार टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर खोल के समीप विशेष अन्वेषण टीम द्वारा नाकाबंदी की गई उसी दौरान जब एक कार को रोका गया तो कार चालक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर मौके पर फरार होने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे नाकाम साबित कर दिया।

Bhushan Jewellers Dec 24

वहीं जब कार की तलाशी ली गई तो कर में उस दौरान शराब की 252 बोतलें बरामद हुईं जिनमें 72 बोतलें बीयर व 180 बोतलें देसी शराब की हैं।

उन्हाेंने बताया कि आरोपी वाहन चालक निवासी ग्राम कोलर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा खिलाफ पुुलिस थाना माजरा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं,एसपी ओमपति जम्वाल ने बताया कि कार में भारी मात्रा में शराब की खेप मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी को न्यायालय के आदेश के अनुसार 3 दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में यहां 16 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, डॉ राजीव बिन्दल ने किया भूमि पूजन

सिरमौर में यहां 16 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, डॉ राजीव बिन्दल ने किया भूमि पूजन

सिरमौर की छात्राओं ने चमकाया नाम, आरजू 6th व पल्लवी को 10th Rank मिला…

सिरमौर की छात्राओं ने चमकाया नाम, आरजू 6th व पल्लवी को 10th Rank मिला…