in

सिरमौर में वन विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध लकड़ी से भरी पिकअप बरामद

सिरमौर में वन विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध लकड़ी से भरी पिकअप बरामद

सिरमौर में वन विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध लकड़ी से भरी पिकअप बरामद

 

जिला सिरमौर में वन विभाग की टीम को अवैध लकड़ी से भरी एक पिकअप को पकड़ने में सफलता मिली है। जिला मुख्यालय नाहन से करीब 10 किलोमीटर दूर दोसड़का रेणुका जी मार्ग पर रुणजा गांव के समीप बीती देर रात विभाग की टीम ने यह लकड़ी बरामद की है।

विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
दोसड़का- रेणुका जी मार्ग पर रुणजा में बीती रात तकरीबन साढ़े नौ बजे DFO नाहन सौरभ जाखड़ पेट्रोलिंग कर रहे थे।

Bhushan Jewellers Dec 24

उनके साथ BO जमटा नायब सिंह, वन कर्मी सुखचैन और अनुज कुमार भी मौजूद थे। इसी दौरान सामने से एक पिकअप आई, जिसे टीम ने जांच के लिए रुकवाया। विभाग द्वारा जब पिकअप की जांच की गई, तो उसमें लकड़ियां लोड थीं। जिसमें 79 नग सिंबल और जिगन के पाए गए।

विभाग द्वारा जब पिकअप के ड्राइवर पंकज निवासी बडू साहिब से इस बाबत पूछताछ की गई, तो पता चला कि यह पिकअप बडू साहिब से यमुनानगर की तरफ जा रही थी।

विभाग द्वारा जब लकड़ी ले जाने से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। टीम ने कार्रवाई करते हुए पिकअप को लकड़ी सहित जब्त कर लिया।

गौरतलब हो कि किसी भी तरह की सरकारी और निजी लकड़ी को शाम 5 बजे के बाद ले जाना गैरकानूनी माना जाता है।

अगर ऐसा पाया जाता है, तो संबंधित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाती है। लकड़ी को भी जब्त कर लिया जाता है।

DFO नाहन सौरभ ने बताया कि लकड़ी से भरी एक पिकअप पकड़ी है। चालक लकड़ी को यमुनानगर में बेचने जा रहा था। विभाग द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।

Written by Newsghat Desk

Himachal News: भारत जोड़ो यात्रा से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत…

Himachal News: भारत जोड़ो यात्रा से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत…

Himachal News: गणतंत्र दिवस के लिए चयनित हुई ममता, दिल्ली जाएंगी सीमा कालेज की स्वयंसेविका

Himachal News: गणतंत्र दिवस के लिए चयनित हुई ममता, दिल्ली जाएंगी सीमा कालेज की स्वयंसेविका