सिरमौर में शराब की तस्करी करते धरे 4 आरोपी, पुलिस जांच में जुटी
सिरमौर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए है।
राजगढ़ पुलिस ने एक कार से 90 लीटर शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी। इस दौरान समय 3 बजकर 20 बजे दिन छिछडिया (राजगढ़) के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एक कार सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से तीन कैनियों के अंदर भरी हुई कुल 90 लीटर नाजायज शराब बरामद की गई।
इस पर उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
दूसरे मामले में उपमंडल राजगढ़ के तहत पुलिस चौकी यशवंत नगर की पुलिस टीम ने भी नाकाबंदी के दौरान समय बीती रात मोटर साईकल सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 30 लीटर नाजायज शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
इस पर भी उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।
दोनों मामलों की पुष्टि एसपी ओमपति जम्वाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।