सिरमौर में शोरूम में भड़की आग, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में देर रात आगजनी की घटना सामने आई है। यहां त्रिलोकपुर रोड स्थित श्री गणेश बजाज ऑटो एजेंसी में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
स्थानीय व्यक्तियों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। इसके बाद कालाअंब के फायर इंचार्ज रमेश पुंडीर के नेतृत्व में टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस बजाज ऑटो सेंटर में लगी आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार देर रात भड़की इस आग में 20 नई मोटरसाइकिल व पांच पुराने मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए। जबकि ऑफिस में रखा कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स शॉप सहित पूरा बजाज शोरूम जलकर खत्म हो गया।
आगजनी से हुए नुकसान का पता आकलन किया जा रहा है, लेकिन ना जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मगर फायर विभाग के द्वारा आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या किसी और कारण से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
फायर अधिकारी रमेश पंडित और फायरमैन जोगिंदर सिंह का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि इसको बुझाने में करीब 3 घंटे का समय लगा।
रमेश पुंडीर का कहना है कि इस फायर ऑपरेशन में एक बड़ा फायर टेंडर छोटा फायर टेंडर इस्तेमाल किया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के रमेश और जोगिंदर के अलावा गृह रक्षक रामस्वरूप, गृह रक्षक करमचंद व चालक अरुण शर्मा और अनिल शर्मा शामिल रहे।
उधर लोगों का कहना है कि अगर अग्निशमन विभाग की टीम समय पर न पहुंचती, तो आसपास के क्षेत्र में भी बड़ा नुकसान हो सकता था।