in

सिरमौर में 15 से 18 आयु वर्ग के 46000 बच्चों को लगेगा कोविड टीका : गौतम

सिरमौर में 15 से 18 आयु वर्ग के 46000 बच्चों को लगेगा कोविड टीका : गौतम

सिरमौर में 15 से 18 आयु वर्ग के 46000 बच्चों को लगेगा कोविड टीका : गौतम

डीसी सिरमौर ने नवोदय विद्यालय से किया कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में इस आयु वर्ग के लगभग 46000 बच्चों को कोविड का टीका लगाया जायेगा। आज जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में लगभग 230 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ने स्वयं बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और यह टीका हमें ओमिक्रोन के खतरे से बचाए रखने में सहयोग करेगा। उन्होंने स्कूल के बच्चों की काउंसलिंग भी की।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में अभी तक ओमिक्रोन का कोई भी केस नहीं है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में इसके केस पाये गये हैं। इसीलिए आवश्यक है कि ऐहतियात के तौर पर मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें।

उन्होंने बच्चों को पोषण अभियान से जुड़ने और स्कूल प्रशासन को बच्चों को सन्तुलित आहार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को ओवरऑल डेवलपमेंट का संदेश दिया, जिसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ योग मेडिटेशन, खेल, व सांस्कृतिक गतिविधियों आदि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने विद्यालय प्रशासन को सभी छात्रों को 28 दिनों के बाद दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव सहगल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी धगेडा खण्ड डा मोनीशा अग्रवाल, प्रधानाचार्य डाइट नाहन रिशीपाल शर्मा, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सुरेन्द्र कुमार तिवारी सहित विद्यालय के अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

अंबोया में हुआ 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण…

अंबोया में हुआ 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण…

कम बजट में तगड़े फोन की तलाश खत्म: लॉन्च होने वाला है Moto G71

कम बजट में तगड़े फोन की तलाश खत्म: लॉन्च होने वाला है Moto G71