in

सिरमौर में 2 अलग-अलग मामलों में बरामद किया 10.71 ग्राम चिट्टा, 3 गिरफ्तार

सिरमौर में 2 अलग-अलग मामलों में बरामद किया 10.71 ग्राम चिट्टा, 3 गिरफ्तार

सिरमौर में 2 अलग-अलग मामलों में बरामद किया 10.71 ग्राम चिट्टा, 3 गिरफ्तार

सिरमौर जिला में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लिहाजा पुलिस लगातार नशा तस्करों में शिकंजा भी कसती जा रही है।

अब इसी कड़ी में पुलिस ने जिला मुख्यालय नाहन में भी 2 अलग-अलग मामलों में 10.71 ग्राम चिट्टे बक साथ 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों मामलों में आगामी कार्रवाई में जुटी है।

पहला मामला शहर की गुन्नूघाट पुलिस के अंतर्गत सामने आया है। दरअसल पुलिस चौकी की टीम गश्त पर तैनात थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर बिजली दफ्तर नया बाजार नाहन के समीप नाहन व रामाधौन निवासी दो युवकों के कब्जे से पुलिस ने 6 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया।

मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

दूसरे मामले में SIU नाहन की पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर ITI नाहन के समीप एक 28 वर्षीय स्थानीय युवक के कब्जे से 4.71 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त है।

इस पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

दोनों मामलों की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस तीनों आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

Written by Newsghat Desk

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर सहित कांग्रेसियों ने त्रिलोकपुर मंदिर में किया श्रमदान

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर सहित कांग्रेसियों ने त्रिलोकपुर मंदिर में किया श्रमदान

बड़ी खबर : मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट लापता

बड़ी खबर : मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट लापता