in

सिरमौर में HRTC कर्मियों ने मनाया विश्वकर्मा दिवस, वर्कशॉप में की औजारों-मशीनों की पूजा

सिरमौर में HRTC कर्मियों ने मनाया विश्वकर्मा दिवस, वर्कशॉप में की औजारों-मशीनों की पूजा
सिरमौर में HRTC कर्मियों ने मनाया विश्वकर्मा दिवस, वर्कशॉप में की औजारों-मशीनों की पूजा

सिरमौर में HRTC कर्मियों ने मनाया विश्वकर्मा दिवस, वर्कशॉप में की औजारों-मशीनों की पूजा

कामगारों ने की भगवान विश्वकर्मा से उनके मंगल भविष्य की कामना 

दीपावली के एक दिन बाद देश भर विश्वकर्मा दिवस मनाया जा रहा है। बता दें कि इस दिन को कामगारों द्वारा संसार के रचयिता भगवान विश्वकर्मा के साथ औजारों की पूजा अर्चना की जाती है। इसी के तहत आज जिला सिरमौर में भी यह दिवस मनाया गया।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने भी जिला मुख्यालय नाहन में विश्वकर्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निगम के सभी कर्मचारियों ने जहां एचआरटीसी की कर्मशाला में इस दौरान संसार के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की, तो वहीं इस बीच औजारों व मशीनों की भी पूजा कर अपने कार्य की शुरुआत की।

इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन स्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजीव बिष्ट ने सभी कर्मचारियों को विश्व कर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि आज सभी कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा के साथ-साथ मशीनों व औजारों की पूजा अर्चना कर आज कार्य की शुरूआत की।

Bhushan Jewellers Dec 24

आज के दिन कामगारों ने भगवान विश्वकर्मा से उनके मंगल भविष्य की कामना की और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ने का प्रण भी लिया।

Written by

बड़ी खबर: हिमाचल में पेट्रोल 12 और डीजल 17 रुपए सस्ता

बड़ी खबर: हिमाचल में पेट्रोल 12 और डीजल 17 रुपए सस्ता

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा को जोड़ने वाला पुल खस्ताहाल, लामबंद हुई कई सामाजिक संस्थाएं

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा को जोड़ने वाला पुल खस्ताहाल, लामबंद हुई कई सामाजिक संस्थाएं