in

सिरमौर : 19 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में निजी फर्म का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

सिरमौर : 19 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में निजी फर्म का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

सिरमौर : 19 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में निजी फर्म का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

-3 मार्च को गांव अंधेरी के पास जंगल से बरामद हुआ था शव

सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाना अंतर्गत 19 वर्षीय युवती की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक निजी कंपनी के सुरक्षा कार्ड को गिरफ्तार किया है।

फिलहाल युवती को कैसे मौत के घाट उतारा गया और इसके पीछे क्या कारण रहे, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।

दरअसल बीती 3 मार्च को थाना कालाअंब के अधिकार क्षेत्र में गांव अंधेरी के पास जगंल से पुलिस ने युवती का शव बरामद किया गया था। इसके बाद पुलिस थाना कालाअंब में आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Bhushan Jewellers Dec 24

पुलिस जांच में सामने आया था कि बरामद शव एक स्थानीय 19 वर्षीय लड़की का था, जिसकी 20 फरवरी 2022 को पुलिस स्टेशन कालाअंब में उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

बताया गया कि युवती घर पर अकेली थी, जो गांव के आबादी क्षेत्र से दूर सुनसान जगह पर है, क्योंकि उसी दिन उसकी नानी की मृत्यु हो गई थी और परिवार के सभी सदस्य दाह संस्कार के लिए नारायणगढ़ चले गए थे।

शव बरामद होने के बाद एफएसएल शिमला से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया और साक्ष्य एकत्र किए गए। पोस्टमॉर्टम मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाया गया।

मामले की जांच एएसपी की निगरानी में एसएचओ कालाअंब की अध्यक्षता में एसआईटी कर रही है। पुलिस के मुताबिक यह एक ब्लाइंड मर्डर था।

लिहाजा वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर इसी गांव के एक निजी फर्म में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले 21 वर्षीय युवक को बीती रात गिरफ्तार किया गया है।

उधर जिला के एएसपी बबीता राणा ने युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Written by Newsghat Desk

अब सिरमौर के इस इलाके में बाइक सवार के पास चरस बरामद…

अब सिरमौर के इस इलाके में बाइक सवार के पास चरस बरामद…

करनैल सिंह होंगे पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष, नरेन्द्र ठुंडू और स्वर्णजीत सिंह उपाध्यक्ष

करनैल सिंह होंगे पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष, नरेन्द्र ठुंडू और स्वर्णजीत सिंह उपाध्यक्ष