

सिरमौर : ITI के पास बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के नाहन शिमला मार्ग पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से समूचे शहर में सनसनी फ़ैल गई है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नाहन की आईटीआई के समीप नाले से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला निवासी 80 वर्षीय जसवंत सिंह के रूप में हुई है।

बता दें कि मृतक व्यक्ति के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ कर पता चला है कि जसवंत सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ था और ठीक ढंग से बोल और समझ भी नहीं पाता था, और अक्सर शहर में इधर से उधर तहलता हुआ नजर आता था इतना ही नहीं, मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अक्सर लोग उससे मजाक करते रहते थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती रात करीब 8:30 बजे उसे शिमला रोड की तरफ जाते हुए देखा गया है और अंधेरे के चलते रास्ता ना दिखने के कारण हो सकता है वह नाले में जा गिरा हो और इसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई हो।


वहीं, पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।।




