सिरमौर: SDO के साथ दुकानदारों की हाथापाई, केस दर्ज! सरकारी काम में बाधा, गाली-गलौच का आरोप
राजगढ़ (सिरमौर): बिजली कनैक्शन काटने गए SDO के साथ हाथापाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन दुकानदारों पर अधिकारी को धमकाने और काम रोकने का आरोप लगा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजली बोर्ड के SDO अंकित अपनी टीम के साथ राजगढ़ पहुंचे थे। उनका मकसद 7 दुकानों के मीटर हटाना और कनैक्शन काटना था। लोक निर्माण विभाग के SDO भी साथ थे। ये कार्रवाई हाईकोर्ट के अवैध कब्जों पर आदेश के तहत हो रही थी।
मामला तब बिगड़ा जब दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस के मुताबिक, तीन दुकानदारों ने SDO के साथ धक्का-मुक्की की। गालियां दीं और धमकी भी दी। हंगामा बढ़ता देख टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ी।
SDO ने तुरंत पुलिस में शिकायत दी। ASP योगेश रोल्टा ने बताया कि थाना राजगढ़ में तीनों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जांच जारी है, जल्द कार्रवाई होगी।
ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि शटर बाहर निकालना मजबूरी थी। वहीं, अधिकारी नियमों का पालन कराने पर अड़े हैं।
हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद प्रशासन सख्ती बरत रहा है। लेकिन इस तरह की घटनाएं सरकारी काम में रुकावट डाल रही हैं। पुलिस अब मामले की तह तक जाएगी।
स्थानीय लोगों का मानना है कि बातचीत से हल निकाला जा सकता था। फिलहाल, अगले आदेश तक कार्रवाई टल गई है। जांच के नतीजे पर सबकी नजरें टिकी हैं।