in

सीएम जनता के खर्चे पर आए जनता को अनदेखा करके चले गए : राम कुमार

सीएम जनता के खर्चे पर आए जनता को अनदेखा करके चले गए : राम कुमार

सीएम जनता के खर्चे पर आए जनता को अनदेखा करके चले गए : राम कुमार

-प्रतिनिधिमंडलों से नहीं मिले, फोरलेन व रेलवे की जमीनों को लेकर हैं लोगों की समस्याएं

-कांग्रेस के दिए पैसे को चार साल में लगा पाई भाजपा, दौरे से लक्कड़ डिपो पुल भी हुआ बंद

-जिस उद्योग का उद्घाटन किया वह प्रदूषित उद्योग, पार्किंग तक नहीं हो चुके हैं हादसे

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक दून राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकारी खर्चे पर आए और जनता की समस्याओं को अनदेखा करके चले गए।

Indian Public school

विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने उनसे मुलाकात करनी थी लेकिन किसी को भी सीएम से मिलने नहीं दिया गया। फोरलेन को लेकर चल रही भवनों की तोडफ़ोड़, मुआवजों की समस्याएं, रेलवे की जमीनों को लेकर लोगों की समस्याओं समेत हजारों परेशानियों से लोग जूझ रहे हैं।

Bhushan Jewellers 2025

लेकिन प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस के समय में स्वीकृत किया गया लक्कड़ डिपो पुल आज सीएम के दौरे के चलते बंद कर दिया गया।

जबकि पिछले कई दिनों से उस पुल से वाहनों की आवाजाही हो रही थी और जाम की समस्या से छुटकारा मिला था।

राम कुमार चौधरी ने कहा कि 4 साल में दून में भाजपा कांग्रेस के समय के स्वीकृत कामों को ही करवा पाई। इसके अलावा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा सका।

जिस उद्योग का मुख्यमंत्री उदघाटन करने आए थे वह भटौलीकलां का प्रदूषित उद्योग है, जिसने आसपास के क्षेत्र में काली राख फैला रखी है। इस उद्योग से दिन रात निकलने वाले काले धूंए से लोग अस्थमा व सांस की बीमारियों से जूझ रहे हैं।

नये बने इस उद्योग के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इस उद्योग का माल लेकर आने वाले ट्रक सडक़ किनारे खड़े रहते हैं और उद्योग के आगे लगभग आधा दर्जन सडक़ हादसे हो चुके हैं।

2 घंटे के लिए मुख्यमंत्री उद्योग में मेला देखने आए और वापिस चले गए जो कि निंदनीय है और सरकारी पैसे की बर्बादी है।

राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व देने वाले औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन को 4 सालों में अनदेखा किया गया।

सरकार बस उद्योग व उद्योगपतियों की ललोचप्पो करती रही, लेकिन क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं को अनदेखा किया गया।

लोगों को मुख्यमंत्री के दौरे से उम्मीदे थीं, विकास की किसी घोषणा का लोग इंतजार कर रहे थे।

लेकिन सरकारी खर्चे पर आण् मुख्यमंत्री जनता को झुनझुना थमाकर चले गए। राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून व बीबीएन क्षेत्र की अनदेखी का खामियाजा सरकार को आने वाले विस चुनावों को भुगतना पड़ेगा।

Written by Newsghat Desk

13 साल से हो रहा था मेरी बहन का मानसिक व शारीरिक शोषण : वरूण

13 साल से हो रहा था मेरी बहन का मानसिक व शारीरिक शोषण : वरूण

प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ निवेश गंतव्य स्थल बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : जयराम ठाकुर

प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ निवेश गंतव्य स्थल बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : जयराम ठाकुर