सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का अहम निर्णय: सीएम सुक्खू ने विधायकों को दिया ये बड़ा अधिकार! अब अपने क्षेत्रों में करवा सकेंगे ये खास काम
विधायक निधि योजना में संशोधन: अब सुरक्षा दीवार और तटीकरण के कार्य भी शामिल, प्रदेश के विधायक अब अपने क्षेत्रों में सुरक्षा और संरक्षण कार्य करवा सकेंगे
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का अहम निर्णय: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी कि ‘विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना’ के नियमों में बदलाव किया गया है।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का अहम निर्णय: सीएम सुक्खू ने विधायकों को दिया ये बड़ा अधिकार! अब अपने क्षेत्रों में करवा सकेंगे ये खास काम
इस बदलाव से, सुरक्षा दीवारों और नालों के तटीकरण के कार्य भी इस योजना में शामिल हो गए हैं।
हाल ही में हुई अधिक वर्षा से प्रदेश में हुए नुकसान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यह स्थिति से निपटने के लिए और आने वाली आपदाओं से बचाव के लिए इस निर्णय को लिया गया है।
अब विधायक अपने क्षेत्रों में इस प्रकार के संरक्षण कार्य करवा सकेंगे। इसके लिए, प्रभावित लोगों को ग्राम पंचायत के पटवारी या प्रधान से प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा जिसमें उनके घरों को हुए नुकसान की जानकारी हो।
सरकार की मुख्य प्राथमिकता प्रभावित परिवारों की सहायता और बाधित सड़कों और जल योजनाओं की पुनर्निर्माण में है। इस नई योजना से उम्मीद है कि प्रदेश में ज्यादा सुरक्षा और संरक्षण के कार्य की जाएगी।