सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में किया आतंकवादी का एनकाउन्टर
मामला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले से निकल कर सामने आ रही है जहां खुशी रोई कला इलाके में पिछले 3 दिनों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर(ISJK) के एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया तो वही आतंकी की पहचान फहीम भट्ट के रूप में हुई है।
1 सप्ताह पहले आतंकी गतिविधियों में हुआ था शामिल
आपको बता दें कि आतंकी फहीम भट्ट ने 1 सप्ताह पहले आतंक की राह चुनी थी जिसके बाद वह सुरक्षाबलों के रडार में आ गया था वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर के सदस्य शहीन भट्ट के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक वहीं 21 दिसंबर को अपने घर से गायब था रहने की बात यह है कि वह अभी भी एक स्टूडेंट था जो कि आतंकियों के बहकावे में आकर गलत रास्ते में चला गया इतना ही नहीं ब्रिज बहरा थाना के एसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में भी शामिल हुआ था।
21 दिसंबर की सुबह से लापता था आतंकी फहीम भट्ट
आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की पुलिस , सेना की 01RR और सीआरपीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन पिछले 3 दिनों से जारी रखा था जिसमें आज आतंकी फहीम भट्ट को मार गिराया सुरक्षाबलों से आतंकवादियों की चार बार मुठभेड़ हुई।
जिसके बाद यह सफलता मिली तो वहीं कश्मीर के पुलिस महा निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बिजबेहरा थाना के एसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में यही आतंकवादी शामिल था आतंकी की पहचान हो चुकी है वह आईएस जेके नामक संगठन से जुड़ा हुआ था सेना इसी प्रकार आगे भी आतंकवाद। विरोधी ऑपरेशन जारी रखेगी।