in

सुरक्षित नेट बैकिंग के लिए 7 सबसे जरूरी टिप्स, कभी नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार !

सुरक्षित नेट बैकिंग के लिए 7 सबसे जरूरी टिप्स, कभी नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार !

सुरक्षित नेट बैकिंग के लिए 7 सबसे जरूरी टिप्स, कभी नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार !

 

कहीं बिल पेमेंट करना हो या कहीं फंड ट्रांसफर लगभग सभी जगह हम इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं। बैंक की लंबी-लंबी लाइनों में लगने की बजाए आप यह काम इंटरनेट बैंकिंग से आसानी से कर सकते हैं। लेकिन आपको इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय सावधान रहना चाहिए क्योंकि दिनोंदिन अब इंटरनेट बैंकिंग को लेकर फ्रॉड काफी बढ़ रहे हैं।

इसलिए हम आपको कुछ स्मार्ट टिप्स बताने वाले हैं आइए जानते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

नियमित तौर पर अपना पासवर्ड बदलें

जब आप पहली बार इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो बैंक की तरफ से दिए गए पासवर्ड से लॉगिन करते हैं। लेकिन बैंक द्वारा सलाह दी जाती है कि इस पासवर्ड को जल्द से जल्द अपने अनुसार बदल दे। इसके अतिरिक्त भी आपको समय-समय पर आपका पासवर्ड बदल लेना चाहिए।

सार्वजनिक कंप्यूटर से ना करे लॉगइन

किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कंप्यूटर से अपने अकाउंट में लॉगिन करने से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसे उपकरणों को कई लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है जिससे कि आपके पासवर्ड देखे जाने या ट्रेस किए जाने का खतरा बना रहता है।

यदि आप ऐसी जगह से लॉगिन भी करते हैं तो अपनी केश और लॉगिन हिस्ट्री डिलीट कर दें। इसके अलावा भी आप चाहे तो कंप्यूटर की टेंपरेरी फाइल भी डिलीट कर सकते हैं वही पासवर्ड को याद रखने वाले पॉपअप को कभी भी अलाउ ना करें।

किसी के साथ अपनी जानकारी साझा ना करें

बता दें कि आपका बैंक कभी भी आपसे कॉल पर या मेल पर आपसे आपकी निजी जानकारी नहीं पूछता। तो कभी ऐसी जानकारी पूछने के बारे में कॉल आए तो कभी भी अपनी जानकारी ना दें।

ध्यान रखें अपनी लॉगिन इंफॉर्मेशन सिर्फ बैंक के ऑफिशियल पेज पर ही लॉगिन करें। साथ ही, जब लिंक ओपन करें तो URL में ‘https://’ चेक करें।

अपने अकाउंट को नियमित चेक करते रहे

कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के बाद अपने अकाउंट को जरूर चेक करें। यदि आपको कोई गड़बड़ी दिखे तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें।

हमेशा लाइसेंस्ड एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें

चाहे एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर के पाइरेटेड वर्जन मुफ्त में उपलब्ध हो लेकिन वर्तमान में आ रहे नए-नए वायरस से बचने के लिए यह फ्री सॉफ्टवेयर सक्षम नहीं होते। इसलिए अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाव के लिए हमेशा लाइसेंस वाले एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का ही उपयोग करें। साथ ही ध्यान रखें कि वह सॉफ्टवेयर लेटेस्ट अपडेट हो।

उपयोग ना होने पर इंटरनेट बंद कर दें

हैकर्स कई सारे मैलिशस वायरस के जरिए आपके कंप्यूटर में सेंध लगा सकते हैं और आपकी इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित जानकारी चुरा सकते हैं। इसलिए काम ना होने पर अपना इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें।

इंटरनेट बैंकिंग URL टाइप करें

हमेशा एड्रेस बार में यूआरएल टाइप करके ही अपने बैंक के वेबसाइट पर जाएं कई बार ईमेल के माध्यम से हमें फर्जी लिंक भेज दिए जाते हैं जोकि आपको किसी फैक वेबसाइट पर ले जाएंगे। यह वेबसाइट बिल्कुल बैंक की वेबसाइट की तरह ही डिजाइन की जाती है। और जब आप इस पर एक बार लॉगिन कर देते हैं तो इनके पास आपकी जानकारी पहुंच जाती है। इसलिए हमेशा ऑथेंटिक यूआरएल पर ही लॉगिन करें।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

स्वर्गीय कंवर हरि सिंह का 83वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

स्वर्गीय कंवर हरि सिंह का 83वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

अगर आप भी है Working women तो जरूर फॉलो करे इन 5 ऐप्स को…

अगर आप भी है Working women तो जरूर फॉलो करे इन 5 ऐप्स को…