in

सेब से लदे ट्रक की ब्रेक हुई फेल, 16 गाड़ियों को नुकसान

सेब से लदे ट्रक की ब्रेक हुई फेल, 16 गाड़ियों को नुकसान

सेब से लदे ट्रक की ब्रेक हुई फेल, 16 गाड़ियों को नुकसान

सोलन। नगर पंचायत कंडाघाट के बाजार में शनिवार उस समय एन एच पांच लगभग आधे घण्टे के लिए बंद हो गया, जब शिमला से सोलन की तरह जा रहे सेब से लदे एक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई व आगे चल रही वाहनों से जा टकराया, जिस के बाद यह मार्ग वाहनों की आवाजाही की लिए पूर्ण रूप से बन्द हो गया।

ट्रक की टक्कर से 16 छोटे वाहन सहित एक महिंद्रा पिक्कप क्षतिग्रस्त हो गए। यह घटना शनिवार सुबह पोंने दस बजे हुई। मार्ग बंद को देखते हुए एस डी एम कंडाघाट, तहसीलदार व थाना प्रभारी कंडाघाट घटना स्थल पहुचे।

इस दौरान सभी टकराई वाहनो को पुलिस द्वारा मौके से हटाया गया व उस के बाद ही यह मार्ग वाहनो की आवाजाही के लिए खुल सका।

Bhushan Jewellers Dec 24

वही थाना प्रभारी कंडाघाट बृज लाल ने बताया कि बन्द मार्ग को वाहनो के लिए खोल दिया गया है व जिस की भी गलती इसमे पाई जाएगी उसके खिलाफ करवाई अमल में लाई जाएगी

Written by

सोलन में सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी

सिरमौर में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक की मौत, 2 घायल

सिरमौर में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक की मौत, 2 घायल