सेब से लदे ट्रक ने मारी वाहनों को जबरदस्त टक्कर, दो दर्जन के करीब वाहन क्षतिग्रस्त….
सोमवार बारिश के बीच खतरनाक सड़क हादसे में एक सेब से लदे ट्रक ने लगभग दो दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है। मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली का है।
जानकारी के मुताबिक भट्टाकुफर फल मंडी के पास सेब से लदे एक ट्रक ने पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा दी।हादसा करीब आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब का है जब ट्रक ने अचानक नियंत्रण खोया और कई वाहनों को टक्कर मार दी।जिसमे दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं,जिसमे 6लोग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
पीड़ितों में एक घायल की हालत बहुत गम्भीर बताई जा रही है जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है।ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कुछ गाड़ियों के तो परकच्छे उड़ गए। गमियत यह रही की किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
प्राथमिक दृष्टिकोण में हादसा ट्रक की ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। ढली पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक के नियंत्रण खोने से हादसा हुआ है। उन्होंने बताया की ट्रक (UP25 BT- 7349) सेब से लदा था ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया था।ट्रक की चपेट में लगभग सड़क किनारे खड़े वाहन आए है जिसके कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।