Asha Hospital
in ,

सोलन में टिकैत के सुरक्षा कर्मियों व मंडी के आढ़ती में झड़प, हंगामा

सोलन में टिकैत के सुरक्षा कर्मियों व मंडी के आढ़ती में झड़प, हंगामा

सोलन। किसान नेता राकेश टिकैत आज हिमाचल पहुचे हैं जहां उनका सब्जी मंडी सोलन में स्वागत किया गया, लेकिन टिकैत को यहां कुछ आढ़तियों से विरोध का सामना करना पड़ा।

Shri Ram

टिकैत के समर्थक सब्जी मंडी में टिकैत के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस नारेबाजी को लेकर सब्जी मंडी में कुछ आढ़तियों ने विरोध दर्ज किया।

इस मौके पर सब्जी मंडी के आढ़ती और टिकैत के सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की हुई। पुलिस की दखल अंदाजी के बाद मामले को शांत करवाया जा सका।

Doon valley school

आढ़ती विक्की का कहना था कि सब्जी मंडी में टिकैत आके, उनका स्वागत है, लेकिन उनके समर्थक यहां पर नारेबाजी कर रहे हैं, वो गलत हैं। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में पहले ही आढ़ती वर्ग परेशान है और दूसरी तरफ यहां पर नेता आकर नारेबाजी कर रहे है।

Written by

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन भव्य समारोह का आयोजन…

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन भव्य समारोह का आयोजन…

चंडीगढ़-मनाली NH 34 घंटों के बाद बहाल, वीरवार रात हो गया था बंद

चंडीगढ़-मनाली NH 34 घंटों के बाद बहाल, वीरवार रात हो गया था बंद