स्कूल में स्कार्फ पहन कर आने पर उपजा विवाद, पुलिस के हस्तक्षेप पर सुलझा…
छात्रा के पिता ने कहा, अब बच्चियां नहीं पहना करेंगी स्कार्फ…
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के एक सरकारी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा के सफेद स्कार्फ से सिर ढकने को लेकर मामला गरमा गया।
जानकारी के अनुसार कुछ लोकल चैनल वालों ने स्कूल पहुंचकर इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इसके बाद कुछ यू ट्यूबर स्कूल पहुंच गए और छात्रा से बात की और स्कार्फ पहनने का कारण पूछा। बच्ची ने कहा कि यह स्कार्फ उसके धर्म से जुड़ा है और वह इसे नहीं उतार सकती।
इसके बाद क्षेत्र में विवाद का माहौल पैदा हो गया है। यूट्यूब चैनल के कुछ लोगों ने स्कूल प्रशासन के समक्ष भी सवाल उठाए। स्कूल प्रशासन के मुताबिक छात्रा ने कोई बुर्का अथवा हिजाब नहीं पहना था।
वह स्कूल ड्रेस पहनकर आई हुई थी। स्कूल की दो छात्राएं पहले से सिर पर सफेद स्कार्फ बांधकर आती हैं। मामले को बिगड़ता देख अंब पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। छात्रा ने भविष्य में स्कूल में स्कार्फ न पहनकर आने की बात भी कही। इसके बाद सारा मामला सुलझ गया।
छात्रा के पिता एक सरकारी स्कूल में बतौर प्रवक्ता तैनात हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों का अनुशासन सर्वोपरि है। उनकी बेटी ने कोई हिजाब नहीं पहना था और वह भविष्य से स्कार्फ भी नहीं पहनेगी।
कहा कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड का पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए।
स्कूल के प्रधानाचार्य परस राम ने बताया कि छात्रा ने सिर पर सफेद स्कार्फ लगाया हुआ था। वह काफी समय पहले से स्कार्फ पहनकर आती रही है।
वहीं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया था। हालात सामान्य हैं।