in

स्वर्गधाम में लाशों व बाहर एम्बुलेंस की लंबी कतारें…..

स्वर्गधाम में लाशों व बाहर एम्बुलेंस की लंबी कतारें…..

उत्तराखंड में विकट हुई स्थिति, बढ़ रही कोरोना से मौतें…..

अंतिम संस्कार किए जाने के लिए लकड़ियों की कमी….

Indian Public school

न्यूज़ घाट/देहरादून

Bhushan Jewellers 2025

उत्तराखंड राज्य में कोरोना सक्रंमण बहुत ही विकट स्थिति में पहुंच गया है। यहां रोजाना पांच हजार के करीब संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसी तरह संक्रमितों की मौतें भी लगातार बढ़ती चली जा रही हैं।

देहरादून के रायपुर में कुछ ऐसा हृदय विदारक नजारा देखने को मिला है। जहां श्मशान के अंदर चिताओं की कतारें थीं तो बाहर एंबुलेंस की। आलम यह है कि कोविड मरीज के दाह संस्कार में कई घण्टों लाइन लगा रहना पड़ रहा हैं।

बता दें कि शव दाह संस्कार में उपयोग की जाने वाली लकड़ियों की कमी को देखते हुए हरिद्वार में लगे गोबर की लकड़ी के प्लांट से अब गोबर से निर्मित लकड़ियां चंद्रेश्वनगर स्थित मुक्तिधाम शमशान घाट में पहुंच रही हैं।

ये भी पढ़ें : जॉब अलर्ट, एसबीआई ने क्लर्क पदों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

 जयराम सरकार : शिमला में सर्वदलीय बैठक आज, लॉकडाउन को लेकर चर्चा संभव

पुलिस ने चंद घण्टों में ही दबोच लिए युवती से लूटपाट के आरोपी

जो शमशान घाट में छह सौ से सात सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से दाह संस्कार करने वाले लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह लकड़ी सामान्य लकड़ियों के साथ दी जा रही हैं।

मुक्तिधाम के अध्यक्ष अनिल किंगर ने बताया कि पहले एक मृतक के दाह संस्कार के लिए चार क्विंटल लकड़ी दी जा रही थी, लेकिन अब लगातार आ रहे मृतकों के शवों के संस्कार किए जाने के लिए लकड़ियों की कमी हो रही है।

इस कमी को दूर करने के लिए अब उन्होंने गोबर की लकड़ी देने का निर्णय लिया है। कहा वे चार की जगह अब तीन क्विंटल लकड़ी और एक क्विंटल गोबर से निर्मित लकड़ी देंगे।

ये भी पढ़ें : सप्ताह भर कैसा रहेगा मौसम, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी…

पांवटा साहिब में अस्पताल के साथ यहां भी बनेगा कोविड केयर सेंटर….

5 व 7 मई को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पवार कट….

गोबर की लकड़ी का अंतिम संस्कार में प्रयोग सफल रहेगा तो वे प्रदेश सरकार से इसका प्लांट ऋषिकेश में भी लगाने की मांग करेंगे।

गौरतलब हो कि उत्तराखंड सरकार ने यह भी निर्देश दिए है कि लावारिस शवों का अंतिम संस्कार एसडीआरएफ कराएगी।

Written by newsghat

मौसम अलर्ट : सप्ताह भर कैसा रहेगा मौसम, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी…

मौसम अलर्ट : सप्ताह भर कैसा रहेगा मौसम, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी…

ऊर्जा मंत्री ने कोरोना संकर्मितों से की बात, जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर….

ऊर्जा मंत्री ने कोरोना संकर्मितों से की बात, जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर….