in ,

स्वर्गीय कंवर हरि सिंह का 83वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

स्वर्गीय कंवर हरि सिंह का 83वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

स्वर्गीय कंवर हरि सिंह का 83वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

लोगों के प्रेरणास्रोत व बेसहारों के सहारा थे कंवर हरि सिंह : आरपी तिवारी

विकास खंड पांवटा साहिब में स्वर्गीय कंवर हरि सिंह का 83वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था हिमोत्कर्ष के सदस्यों ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रोगियों को फल वितरित किए। इस मौके पर सिविल अस्पताल के एसएमओ प्रभारी डॉक्टर अमिताभ जैन मौजूद रहे।

इस मौके पर हिमोत्कर्ष के जिला अध्यक्ष आरपी तिवारी ने स्वर्गीय कंवर हरि सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कंवर साहब स्वयं में एक संस्था थे। अपनी लेखनी से उन्होंने पत्रकारिता के साथ-साथ साहित्य क्षेत्र को भी समृद्ध किया।

कंवर हरि सिंह सरकार की कई कमेटियों के भी महत्वपूर्ण सदस्य रहे और प्रदेश की सभी सियासी हस्तियों के साथ उनके निजी संबंध रहे। वर्ष 1939 में स्व. ठाकुर रघुवीर सिंह व स्व. कृष्णा देवी के घर जन्मे कंवर हरि सिंह ने पठानकोट के एसएमएसडीआर कॉलेज से 1960 में स्नातक उपाधि प्राप्त की।

Indian Public school

हिमाचल सरकार में अनूसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के महाप्रबंधक पद से 1998 में सेवानिवृत्त होने से पहले केंद्र व प्रदेश सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया। लगभग ढाई दशक तक हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अग्रणी नेता रहे। वह राज्य राजपत्रित अधिकारी संघ के भी प्रधान रहे।

Bhushan Jewellers 2025

हिमोत्कर्ष के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार सुरेश तोमर में बताया कि स्वर्गीय कंवर हरि सिंह ने वर्ष 1974 में उन्होंने सहयोगियों के साथ मिलकर हिमोत्कर्ष संस्था की स्थापना की। वर्तमान समय में इस संस्था की प्रदेश में 12 शाखाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबों के उत्थान, महिला सशक्तीकरण तथा समाज सेवा के कार्य कर रही हैं।

कंवर हरि सिंह नेशनल सोसायटी फॉर प्रिवेंशन आफ ब्लाइंडनेस हिमाचल शाखा के भी फाउंडर जनरल सेक्रेटरी रहे। उन्होंने प्रदेश में शत-प्रतिशत स्कूली बच्चों की नेत्र जांच के कार्य को मुकम्मल करके प्रदेश को देश का पहला मोतियाबिद फ्री राज्य बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

वहीं मनिंद्र सिंह मनी ने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरि सिंह ने ऊना जिला में 1998 में बेटियों के लिए अलग से कालेज की स्थापना की दूरदर्शी सोच दिखाई। जबकि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के लिए अब सभी सरकारें भी कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि परिषद ने राजकीय महाविद्यालय कोटला खुर्द का निर्माण कर इसका लंबे अरसे तक इसका सफल संचालन भी किया, अपितु इसका सरकारीकरण करवाकर छात्राओं के हित में बड़ा कदम उठाया। इस मौके पर पत्रकार संजय कंवर, गोविंद भास्कर, उमंग भटनागर व राहुल मल्होत्रा आदि मौजूद थे।

Written by Newsghat Desk

Best Health Tips : किन चीजों के सेवन से फेफड़े हो सकते हैं खराब ? इन आदतों में करे जल्द बदलाव

Best Health Tips : किन चीजों के सेवन से फेफड़े हो सकते हैं खराब ? इन आदतों में करे जल्द बदलाव

सुरक्षित नेट बैकिंग के लिए 7 सबसे जरूरी टिप्स, कभी नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार !

सुरक्षित नेट बैकिंग के लिए 7 सबसे जरूरी टिप्स, कभी नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार !