स्वस्थ सिरमौरी स्वस्थ सिरमौर उद्देश्य के लिए श्री साई अस्पताल हुआ सम्मानित
जिले भर में लग रहे मुफ्त जाँच एवं परामर्श शिविर
शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कोड़री ब्यास के प्रबंधक द्वारा किया सम्मानित
सिरमौर निवासियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के लिए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल हमेशा तत्पर रहता है।
इस कड़ी में श्री साई अस्पताल नाहन की ओर से वीरवार को कोड़री ब्यास माज़रा में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के लग भग 200 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया एवं उन्हें परामर्श भी दिए गया।
शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कोड़री ब्यास के प्रधानाचार्य अजय शर्मा एवं ग्राम पंचायत कोटड़ी ब्यास के प्रधान सुरेश कुमार द्वारा अस्पताल के चिकित्सको एवं मार्केटिंग टीम को स्मृति चिन्ह व प्रशश्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया।
उन्होंने कहा की श्री साई अस्पताल नाहन के लगातार प्रयासों से सिरमौर के निवासियों को को घर घर में उच्चस्तरीय विशेषज्ञों के सेवा उपलभ्ध करवा रहे है। जिस के लिए सिरमौर क्षेत्र श्री साई अस्पताल का आभार व्यक्त करता है।
इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल का हमेशा से उदेश्य रहा है की अपने सिरमौरी भाई बहनों को बेहतरीन से बेहतरीन आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा उनके अपने क्षेत्र में मुहैया करवाई जा सके, जिस से हमारे सिरमौरी भाई बहनों को बाहरी क्षत्रों में जा कर परेशानी न उठानी पड़े।
स्वस्थ सिरमौरी स्वस्थ सिरमौर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारे नियमित तौर पर निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविरों का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में इस गुरुवार को कोड़री ब्यास के राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉ आदर्श पुंडीर, एवं नेत्र जाँच विशेषज्ञ राहुल ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचा। इसके साथ ही इस शिविर में जरुरी टैस्ट एवं जरुरी दवाईआं भी मुफ्त दी गयी।
उन्होंने बताया की इस शिविर में जिन मरीजों को आगे इलाज़ व सर्जरी का परामर्श दिया गया उनके लिए अस्पताल में हिम केयर, आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया की यदि कोई भी व्यक्ति अपने गांव या संसथान में निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन करना चाहता है वो अस्पताल की मारेक्टिंग टीम से संपर्क के सकते है।