हद में रह कर बयानबाजी करें कांग्रेसी : सीएम जयराम
पीएम मोदी के मंडी दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर साधा निशाना
मंडी में सोमवार को होने वाली पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली पर टिप्पणियां करने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपना अतीत न भूलें।
उन्होंने कहा कि चुनाव से चार दिन पहले किस उन्होंने तरह राहुल गांधी की रैली करवाई थी मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता बेशर्मी की हदें न लांघे। दूसरों पर आरोप लगाने से पहले उनको अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने समय में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से चार दिन पहले राहुल गांधी को हिमाचल लेकर आई थी। मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को लाने के लिए लगाई गई एचआरटीसी की बसों के 80 लाख रुपये के बिल का भुगतान नहीं किया था।
उन्होंने कहा कि इसका भुगतान भी वर्तमान सरकार को करना पड़ा था। सीएम रविवार को मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुर्सी के लिए कांग्रेसी एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हम देवी देवताओं पर विश्वास करने वाले लोग हैं। देवी देवताओं के आशीर्वाद से बारिश नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने पड्डल मैदान में तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर सीएम ने खुद अपने हाथों से रंगोली तैयार की। इससे पहले जयराम ठाकुर ने बाबा भूतनाथ के मंदिर पहुंच आशीर्वाद लिया।
मौसम साफ रखने के लिए प्रार्थना की। शनिवार रात सर्किट हाउस मंडी में 5.50 करोड़ की लागत से बने अतिरिक्त भवन का उदघाटन किया। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह भी मौजूद रहे।