Fair deal
Dr Naveen
in

हाटी क्षेत्र जनजातीय घोषित होने पर हर वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ, बोले केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ.अमिचंद

हाटी क्षेत्र जनजातीय घोषित होने पर हर वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ, बोले केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ.अमिचंद
Shubham Electronics
Diwali 01

हाटी क्षेत्र जनजातीय घोषित होने पर हर वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ, बोले केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ.अमिचंद

कमरऊ हाटी खुमली में जुटे हाटी समुदाय व जौनसार के लोग…

 

Shri Ram

गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ पंचायत में हाटी समुदाय के लोगों की खुमली का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे ट्रांसगिरी के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार गिरिपार क्षेत्र के लोग 1970 से हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं। हाटी समिति के लोगों 50 सालों से संघर्ष करते आ रहे हैं।

सोमवार को गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ पंचायत में गिरिपार क्षेत्र के लोगों ने हाटी खुमली का आयोजन किया। जिसमें हाटी समिति के प्रतिनिधि सहित खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे। केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष अमिचंद कमल ने कहा की जोनसार बाबर व गिरिपार क्षेत्र सिरमौर रियासत के लोग थे।

लेकिन जौनसार बाबर उत्तर प्रदेश में मिल गया था तथा उस दौरान केंद्र सरकार ने जौनसार बाबर क्षेत्र को जनजातीय घोषित कर दिया। लेकिन हाटी समुदाय के लोगों को इससे वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि उसके बाद हाटी समुदाय के लोगों ने इस मुद्दे को उठाया।

JPERC 2025
Diwali 02

लेकिन इस मामले में कोई कार्य नहीं हुआ। अमिचंद कमल ने बताया की सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने एक आयोग गठित कर इसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी।

Diwali 03
Diwali 03

उसके बाद 1995 में पहली बार प्रेम कुमार धूमल ने हाटी समुदाय के मुद्दे को लोकसभा में उठाया तथा वीरेंद्र कश्यप ने फिर इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा की 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजी लेकिन उसमें आरजीआई ने कई आपत्तियां लगाई गई।

18 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 25 अप्रैल 2022 को गृहमंत्री अमित शाह से मिले तथा उन्होंने हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का आश्वासन दिया।

केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग दलित लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर बहुत लाभ मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई के लिए सुविधा मिलेगी तथा हाटी समुदाय के युवा भी आईएएस और एचएएस में अग्रणी रहेंगे।

इस लिए गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है। हाटी खुमली में सभी लोगों ने एक स्वर में आवाज उठाते हुए केंद्र सरकार से जल्द ही हाटी समुदाय को जनजातिय क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।

इस मौके पर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, हाटी केंद्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ. अमी चंद कमल, महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री,अतर नेगी, रणसिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, नेत्र चौहान, सुरजन कपूर, बाहदुर सिंह जेलदार,मोहन ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, ओमप्रकाश चौहान, रजनीश चौहान, बबिता तोमर,आशा तोमर, उदय राम शर्मा, गुलाब ठाकुर आदि मौजूद थे।

Written by Newsghat Desk

श्री सत्यानंद गौधाम की स्थापना के 3 वर्ष पूरे होने पर भव्य माता की चौकी संकीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन

श्री सत्यानंद गौधाम की स्थापना के 3 वर्ष पूरे होने पर भव्य माता की चौकी संकीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन

दोस्त से मिलने पांवटा साहिब पहुंचे जाने माने पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल…

दोस्त से मिलने पांवटा साहिब पहुंचे जाने माने पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल…