in

हादसा : डिपो होल्डर की ढांग से गिरने से हुई दर्दनाक मौत….

हादसा : डिपो होल्डर की ढांग से गिरने से हुई दर्दनाक मौत….

हादसा : डिपो होल्डर की ढांग से गिरने से हुई दर्दनाक मौत….

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में एक व्यक्ति की ढाँग से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है।

मृतक की पहचान तिलक राज (45) पुत्र मोहन लाल निवासी फोथा डाकघर दुर्गेठी तहसील भरमौर जिला चम्बा के रूप में हुई है जोकि एक डिपो होल्डर था।

पुलिस को जानकारी देते हुए दुर्गेठी पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार ने पुलिस थाना भरमौर जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 11 बजे तिलक राज जगती से फोथा आया था पर जब तक वह वंसा धार पहुंचा तो उसी समय ढांक से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

Bhushan Jewellers Dec 24

वहीं दूसरी और पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तथ्यों को जुटाने का प्रयास किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भरमौर में लाया गया।

वही तिलक राज के बेटे और अन्य रिश्तेदारों के बयान लिए गए तो उन्होंने किसी भी प्रकार का किसी पर हत्या की शंका को जाहिर नहीं किया है तथा उन्हें किसी तरह का संदेह नहीं है

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।

Written by Newsghat Desk

गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ

गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में दर्शनी ड्योढ़ी की कार सेवा प्रारंभ

दिव्यांग ने पानी में डूबते युवक की ऐसे बचाई जान….

दिव्यांग ने पानी में डूबते युवक की ऐसे बचाई जान….