in

हादसा : निजी बस की चपेट में आया बुजुर्ग, बाल-बाल बची जान, हुआ घायल

हादसा : निजी बस की चपेट में आया बुजुर्ग, बाल-बाल बची जान, हुआ घायल

हादसा : निजी बस की चपेट में आया बुजुर्ग, बाल-बाल बची जान, हुआ घायल

ददाहू बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति निजी बस की चपेट में आ गया। हादसे में व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। यह हादसा आज सोमवार को पेश आया।

जानकारी के अनुसार ददाहू बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रेम वर्मा अपनी दुकान के सामने प्राइवेट बस की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि वक्त रहते लोगों द्वारा शोर मचाने पर बस चालक ने बस रोकी और बुजुर्ग व्यक्ति को बस के नीचे से बाहर निकाला गया।

तुरंत घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ददाहू में ले जाया गया, जहां से उन्हें हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। हादसे में व्यक्ति की टांग फ़्रैक्चर हुई है।

Bhushan Jewellers Dec 24

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा उस वक्त सामने आया जब एक प्राइवेट बस अपने रूट से बस स्टैंड पर पार्क हो रही थी, तो बैक करते समय बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी। वह व्यक्ति बस के नीचे जा गिरा।

बता दें कि इससे पहले भी ददाहू बस स्टैंड पर कई हादसे पेश आ चुके है। लोगों द्वारा इस मामले में जल्द से जल्द उचित व्यवस्था करने की मांग की गई है।

लोगों का कहना है कि बस स्टैंड को जल्द से जल्द जो जगह सरकार द्वारा चिन्हित की गई है, वहां पर बस स्टैंड को शिफ्ट किया जाए।

वहीं रेणुका थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

वारदात : सिविल अस्पताल में मरीज ने लगाया फंदा, मौत

वारदात : सिविल अस्पताल में मरीज ने लगाया फंदा, मौत