in

हादसा : पहाड़ी से टकराई कार, वार्ड सदस्य के पति की मौके पर ही मौत

हादसा : पहाड़ी से टकराई कार, वार्ड सदस्य के पति की मौके पर ही मौत

हमीरपुर। जिला हमीरपुर में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक वार्ड सदस्य का पति था। हादसा ऊना-भोटा राजमार्ग पर सलोनी क्षेत्र के करीब हार गांव में पेश आया है।

जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय मृतक पवन कुमार निवासी गांव अवाह पंचायत मक्कड़ अपने बुजुर्ग पिता हरिदास के साथ मेहरे से अपने घर अपनी कार में लौट रहे थे। इसी बीच अचानक हार क्षेत्र के पास करीब दोपहर 3 बजे गाड़ी से संतुलन खो बैठे और गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई।

Bhushan Jewellers Dec 24

गाड़ी चालक पवन कुमार की छाती में चोट लगने से उनकी मौके ही मौत हो गई। जबकि उनके बुजुर्ग पिता हरिदास का बाल भी बांका नहीं हुआ। पवन कुमार को चेकअप के लिए बड़सर अस्पताल ले गया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उधर बड़सर के डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है। मृतक पवन कुमार की पत्नी सुनीता देवी मक्कड़ पंचायत में वार्ड सदस्य है।

Written by

7.40 ग्राम चिट्टे सहित एक गिरफ्तार, ऐसे दबोचा गया आरोपी

7.40 ग्राम चिट्टे सहित एक गिरफ्तार, ऐसे दबोचा गया आरोपी

हिमाचल में एक ओर बस हादसा..HRTC बस में सवार थे 35 यात्री

हिमाचल में एक ओर बस हादसा..HRTC बस में सवार थे 35 यात्री