हादसा : स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी सड़क से लुढ़की, 15 बच्चे घायल…
हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के कोटली में सुबह ही बड़ा हादसा पेश आया। कोटली के साथ लगते कुम्हारड़ा में स्कूल वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसे में वाहन में सवार सभी 15 बच्चे घायल हो गए।
मंडी ओर धर्मपुर हलके के बीच यह हादसा पेश आया है। एंबुलेंस तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई व बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई है, जबकि अन्य को मामूली खरोंचे आई हैं। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीखो पुकार मच गई।
बच्चों का वाहन खाई में लुढ़कता देख गांववासी तुरंत मदद के लिए दौड़े। गनीमत रही कि बच्चों की हालत ज्यादा खराब नहीं है। पुलिस व प्रशासन की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया है।
बताया जा रहा है कि चालक ने ढलान में गाड़ी खड़ी की थी और खुद बाहर निकल गया था। गाड़ी न्यूटल होकर चल पड़ी और सड़क से नीचे गिर गई। स्कूल बस में सहायक न होने की बात भी सामने आई है।
हालांकि इन सब बातों से पुलिस जांच के बाद ही परदा उठ पाएगा। हादसे के बाद बच्चों के स्वजनों में भी भारी आक्रोश है व पुलिस से पुख्ता जांच की मांग की गई है।
पुलिस व प्रशासन भी तुरंत मौके पर पहुंच गया था व हादसे के कारणाें की जांच शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी स्कूल वाहन हादसे का शिकार हो चुके हैं। करीब तीन साल पहले नूरपुर में स्कूल बस खाई में गिर गई थी, जिसमें कई मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।