in

हाब्बी मान सिंह कला केंद्र में हुआ साहब के स्वांग का मंचन

हाब्बी मान सिंह कला केंद्र में हुआ साहब के स्वांग का मंचन

हाब्बी मान सिंह कला केंद्र में हुआ साहब के स्वांग का मंचन

गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत हुआ मंचीय प्रदर्शन

आसरा संस्था के प्रभारी जोगेंद्र हाब्बी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि आसरा संस्था जालग, पझौता द्वारा जालग में स्थित हाब्बी मान सिंह कला केंद्र में एक मंचीय प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

इस मंचीय प्रदर्शन में आसरा संस्था द्वारा गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत तैयार की गई विधाओं एवं विशेष रुप से साहब के स्वांग का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरैक रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ आसरा संस्था के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात कलाकारों ने नाटी नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस कार्यक्रम में जोगेंद्र हाब्बी एवं सरोज द्वारा ढीली नाटी की प्रस्तुति भी विशेष आकर्षण रही। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की।

इस कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति साहब के स्वांग की रही। साहब के स्वांग में चपरासी की भूमिका में गोपाल हाब्बी और साहब की भूमिका में राम लाल वर्मा की अदा को दर्शकों ने खूब पसंद किया और उन पर जमकर तालियां बरसाई।

लोकनाट्य में चपरासी, नांई, बगारी, खानसामा व मिलिट्री आदि सब मिलकर अंग्रेजी साहब का खूब बेवकूफ बनाते हैं और अंग्रेजी साहब से भारतीयों पर हुए अत्याचारों का बदला लेते हैं। इस लोकनाट्य का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।

आसरा संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रामलाल गोपाल धर्मपाल अमीचंद जितेंद्र चमन संदीप कृष्ण मुकेश रमेश हंसराज वेदप्रकाश रवि अमन ओमप्रकाश अनिल सरोज अनु लक्ष्मी सुनपति हेमलता सीमा शिवानी सरस्वती आदि कलाकारों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में आसरा संस्था के अलावा जालग के ग्राम वासियों की ओर से पदम सिंह हाब्बी व द्राबला गांव की ओर से राम सिंह अत्री द्वारा पद्मश्री विद्यानंद सरैक को सम्मानित किया गया। सरैक परिवार के सदस्य जगमोहन, दीपक व वंदना को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने कहा कि आसरा संस्था लोक संस्कृति के संरक्षण में सराहनीय कार्य कर रही है और प्रदेश और देश में हमारी लोक विधाओं को पहचान दिलाने में प्रशंसनीय कार्य कर रही है।

मुख्य अतिथि ने कहा कि आसरा संस्था के कलाकार बधाई के पात्र हैं जो प्रशिक्षण में तैयार की जा रही विधाओं को सीखने का पूरा प्रयास करते हैं और उन्हें मंचीय प्रस्तुतियों के लिए और अधिक आकर्षक बनाते हैं।

इस कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ व्यक्ति वीर सिंह, राम सिंह, पदम सिंह, गोविंद सिंह, मायाराम, राजेंद्र, संजीत, सुरेन्द्र, राजेश सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर के जंगल में युवक ने लगाया फंदा, पेड़ से लटका बरामद हुआ शव…..

सिरमौर के जंगल में युवक ने लगाया फंदा, पेड़ से लटका बरामद हुआ शव…..

पांवटा साहिब में नशे की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

पांवटा साहिब में नशे की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस