हिप्र राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पौका पंचायत में क्रैशर की जनसुनवाई…
ADC सोनाक्षी सिंह तोमर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं….
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भटरोग में रेत, बजरी ओर बोल्डर हेतु खनन करने के लिए बाला सुंदरी माइन्स के मिनरल की जनसुनवाई पौका में आयोजित की गई। जनसुनवाई की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने की। जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज विशेष तौर पर मौजूद रहे।
जन सुनवाई से पहले खनन पट्टेदार के पर्यावरण परामर्श पी एंड एम सलूशन ने प्रोजेक्ट को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन हेक्टयर भूमि में प्रति वर्ष 57706 टन का उत्पादन किया जाएगा ।
सीएसआर पर प्रति वर्ष 11 लाख का खर्च किया जाएगा। जिसमे शिक्षा स्वास्थ्य और सामुहिक कार्यों में खर्चा किया जाएगा। इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने इस प्रोजेक्ट के नुकसान ओर लाभ के बारे में बताया।
कुछ ग्रामीणों ने इसे रोजगार का साधन बताया तो कुछ ने इसके नुकसान भी गिनवाए। इस दौरान खजान सिंह, मदन ने सड़क से उड़ने वाला धूल का एतराज बताया जिस पर संचालक ने कहा को समय समय पर पानी का टैंकर लगा कर छिड़काव किया जाएगा।
इसके अलावा गंगा राम, नीलम चौहान, संगीता चौहान, तपेन्द्र सिंह, अतरो देवी, नरेश चौहान, कुलदीप सिंह, रँगी लाल ने बताया कि घरद्वार रोजगार मिला है। जिससे युवा नशे से दूर हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें भी रोजगार दिया जाए जिनकी भूमि इस प्रोजेक्ट में नही आ रही है।
इस मोके पर सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान ने कहा की रेत बजरी के लीज पट्टे की तरह निजी मालकियत भूमि में चूना पथर की भी लीज दी जाए।जिस पर जिला खनन अधिकारी ने बताया कि जिला सिरमौर में नई खानों पर सन 1983 से बन्द है। इस विषय मे सरकार से बात की जाएगी।
इस मौके पर नव युवक मंडल ने गांव के विकास के लिए फण्ड की मांग की है।
इस मोके पर राज्य प्रदूषण पर्यावरण बोर्ड पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिशासी अभियंता अभियंता पवन शर्मा, पौका पंचायत प्रधान सतीश चौहान, बीएमओ डॉ अजय देयोल, वन विभाग खण्ड अधिकारी मोहन सिंह, जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता रघुबीर सिंह, पांवटा साहिब विकास खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर आदि मौजूद थे।