हिमाचल अग्निवीर भर्ती अलर्ट: अग्निविर भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने अगर नहीं रखा इस बात का ख्याल तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा! प्रशासन ने दी कड़ी हिदायत
हिमाचल अग्निवीर भर्ती अलर्ट: उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों का ड्रग टेस्ट होगा। उन्होंने ये जानकारी बचत भवन में एक बैठक के दौरान साझा की।
हिमाचल अग्निवीर भर्ती अलर्ट: अग्निविर भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने अगर नहीं रखा इस बात का ख्याल तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा! प्रशासन ने दी कड़ी हिदायत
उन्होंने बताया कि रैली का आयोजन 3 से 12 सितंबर 2023 तक बिलासपुर के लुहणू मैदान खेल स्टेडियम में होगा।
सादिक ने अभ्यर्थियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की क्षमता वर्धक दवा ना लें, और इसकी जाँच भी की जाएगी। सादिक ने रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से दलाली के चक्कर में न पड़ने की भी अपील की।
बैठक में उपायुक्त डॉक्टर निधि पटेल को रैली की नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
सादिक ने बिलासपुर और आस-पास के होटलों और ढाबों के मालिकों से अभ्यर्थियों और उनके साथियों के लिए उचित व्यवस्था करने की भी अपील की।
उपायुक्त सादिक ने बताया कि जिला प्रशासन सैन्य अधिकारियों की सहायता करेगा, ताकि रैली बिना किसी अड़चन के सफल हो सके।
बैठक में अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया और रैली की सफलता के लिए अपने विभागों का पूरा सहयोग देने का वादा किया।