Fair deal
in

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा को जोड़ने वाला पुल खस्ताहाल, लामबंद हुई कई सामाजिक संस्थाएं

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा को जोड़ने वाला पुल खस्ताहाल, लामबंद हुई कई सामाजिक संस्थाएं
हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा को जोड़ने वाला पुल खस्ताहाल, लामबंद हुई कई सामाजिक संस्थाएं
Shubham Electronics
Paontika Opticals

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा को जोड़ने वाला पुल खस्ताहाल, लामबंद हुई कई सामाजिक संस्थाएं

सरकार को दिया 30 दिन का अल्टीमेटम

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा को जोड़ने वाले एकमात्र पुल की खस्ताहाली को देखते हुए कई सामाजिक संस्थाएं लामबंद हो गई है। लिहाजा पांवटा साहिब के गोविंदघाट पुल पर कई संस्थाओं द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया।

Shri Ram

यमुना पुल की खस्ता हालत और इसके संभावित खतरों को लेकर आईआईटी रुड़की सहित अन्य एजेंसियों की रिपोर्ट्स के दस्तावेज जुटाए जाने पर पता चला है कि सन 2018 में इस पुल की रिपेयर का काम शुरू होना चाहिए था।

सीमाओं को जोड़ने वाला यह पुल ओवरलोडिंग की वजह से पुल खस्ताहाल हो चुका है, जिससे लोगों की जान को खतरा पैदा हो सकता है और शहरवासियों को कभी भी बड़ी परेशानी से जूझना पड़ सकता है।

बात यदि व्यापार की जाए, तो इसकी वजह से दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों का आना जाना बंद होने की वजह से पांवटा साहिब व्यापार पर बहुत असर पड़ेगा।

मीडिया से रूबरू होते हुए अनिंद्र सिंह नोटी, अध्यक्ष व्यापार मंडल ने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड की सरकार इस पुल को लेकर अनदेखी बरत रही है। क्या किसी हादसे का इंतजार हो रहा है। यह पता होते हुए कि यदि यह पुल टूट जाता है, तो इसके निर्माण में 7 से 8 साल लग सकते हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

उन्होंने कहा कि दोनांे राज्यों को जोड़ने वाला यह पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। सुबह 4 बजे से नदी के किनारे अवैध खनन होना शुरू हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस विषय पर 30 दिन के भीतर कोई कार्रवाई अमल में न लाई गई, तो अनिश्चित काल अनशन किया जाएगा।

Diwali 03
Diwali 03

इस दौरान एमएस केंथ(सिरमौर उपभोक्ता संगठन), एनडी सरीन(पेंशनर्स एसोसिएशन), टीसी गुप्ता(आरटीआई एक्टिविस्ट फोरम), रविंद्र खुराना (पार्षद), जगदीश चौधरी एकांत गर्ग मनिंदर मनी (क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा), रणजीत फौजी (पूर्व सैनिक), दिनेश शर्मा ,श्यामलाल शर्मा (आज भोज ) चरणजीत जैलदार, गुरजीत नंबरदार, महबूब अली ,इंद्रजीत, अज्जू, संदीप बत्रा मोहन सैनी, विजय कुमार गोयल ,सतवीर सैनी गुरनाम गामा आदि प्रदर्शनकारी शामिल रहे।

Written by

सिरमौर में HRTC कर्मियों ने मनाया विश्वकर्मा दिवस, वर्कशॉप में की औजारों-मशीनों की पूजा

सिरमौर में HRTC कर्मियों ने मनाया विश्वकर्मा दिवस, वर्कशॉप में की औजारों-मशीनों की पूजा

पांवटा साहिब में व्यापारी के गोदाम में भड़की आग, सामान सहित स्कूटी जलकर राख

पांवटा साहिब में व्यापारी के गोदाम में भड़की आग, सामान सहित स्कूटी जलकर राख