हिमाचल का शख्स पंजाब से हुआ लापता, शेयर कर ढूंढने में करें मदद
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित तहसील कमरऊ का मूल निवासी नन्दी राम सुपुत्र हरि राम 9 अप्रैल से लापता है।
परिजनों के पुलिस को बताया कि 62 वर्षीय नन्दी राम 9 अप्रैल 2022 को अपने बेटी से मिलने नानकसर, जिला पटियाला, पंजाब गया था। लेकिन वापिसी के दौरान रास्ते में लापता हो गया।
परिजनों ने हर संभव जगह नंदीराम की तालाश की। लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस के पास मदद की गुहार लगाई है।
परिजनों ने अपील की है कि अगर किसी को नंदिराम के बारे में कोई सुराग मिले तो दिए गए इन नम्बरों पर संर्पक करें।
9816104552, 8894191004, 8872460309