हिमाचल के किसानों के लिए अच्छी खबर, FCI के माध्यम से मिलेगा ये लाभ
राज्य के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी जानकारी
गेहूं के बाद अब धान की फसल भी खरीदेगी एफसीआई
हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब प्रदेश के किसानों से गेहूं की फसल के बाद धान की खरीद भी भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई के माध्यम से की जाएगी।
दरअसल कोरोना काल में प्रदेश के किसानों को गेहूं की फसल बेचने में समस्या न हो, इसके मद्देनजर एफसीआई ने पूरे प्रदेश में 1.31 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद दी। अब इसी के तहत एफसीआई के माध्यम से धान की भी खरीद होगी।
यह जानकारी राज्य के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला ऊना के बसाल में दी। उन्होंने कहा कि अब धान की फसल भी प्रदेश के किसानों से एफसीआई के माध्यम से खरीदी जाएगी, ताकि किसानों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए शैलो ट्यूबवेल भी लगाए जाएंगे, जिसके लिए किसान जल शक्ति विभाग के पास आवेदन कर सकते हैं।
इससे पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बसाल में 28.40 लाख व धमांदरी में 44 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए सिंचाई ट्यूबवैल का लोकार्पण किया। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर कृषि मंत्री का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।