पढ़ें, सिरमौर, सोलन सहित विभिन्न जिलों में क्या है स्थिति, कौन है टॉप पर…
सात हफ्तों में संक्रमण दर चार गुना तक बढ़ी, और क्या कहने है आंकड़े….
न्यूज़ घाट/शिमला
हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमण अभी थमता नहीं दिख रहा है।
पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के छह जिलों में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी दर 30 फीसदी से ऊपर चली गई है। कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में हालात लगातार खराब हो रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 10 से 16 मई के बीच पॉजिटिविटी दर 28.9 फीसदी रही है जबकि, 29 मार्च से चार अप्रैल के बीच संक्रमण की दर महज सात फीसदी थी।
ये भी पढ़ें, खांसी जुखाम बुखार होने पर तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट : सुखराम चौधरी
सात हफ्तों के दौरान पॉजिटिविटी दर चार गुना तक बढ़ गई है। आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह के दौरान 439 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी है।
ये भी पढ़ें : ट्रक यूनियन में यूं उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां…
अब कर्फ्यू में बिना कारण निकले तो होगा पांच हजार जुर्माना….
कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले कांगड़ा में सामने आ रहे हैं जहां संक्रमण की दर 38.1 फीसदी दर्ज की गई है।
जबकि जिला सिरमौर में 37.2, जिला सोलन में भी दर 33 फीसदी, शिमला में 30.5, मंडी में 30.9 और हमीरपुर में 31.5 प्रतिशत दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें : पास पड़ोस, अब हाई रिस्क वाले संक्रमितों के लिए ब्लैक फंगस की जांच अनिवार्य….
कोरोना मृत्यु दर में हो रही वृद्धि पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर…..
अधिकारियों के अनुसार पिछले सप्ताह के दौरान 99810 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें से 28817 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
इन पांच जिलों में पिछले सप्ताह की तुलना में गिरा ग्राफ
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार बिलासपुर, किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला और सिरमौर जिले में पॉजिटिविटी दर में पिछले हफ्ते की तुलना में कमी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें, पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल का कोरोना संक्रमण से निधन….
हालांकि, संक्रमण की दर के ग्राफ में आई इस कमी को लगातार बरकरार रखना चुनौती बना है।
ये इसलिए भी चुनौती पूर्ण है क्यूं कि इससे पहले भी संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई थी। लेकिन इसके बाद संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल आया था।
ये भी पढ़ें : वारदात, छोटे ने बड़े भाई के सिर में डंडा मारकर की हत्या…
पुलिस ने एक दर्जन मजदूरों को सड़क पर मुर्गा बनाया…