in

हिमाचल गर्मी से हाल बेहाल, बारिश की कम संभावना, अभी और सताएगी गर्मी

हिमाचल गर्मी से हाल बेहाल, बारिश की कम संभावना, अभी और सताएगी गर्मी

हिमाचल गर्मी से हाल बेहाल, बारिश की कम संभावना, अभी और सताएगी गर्मी

हिमाचल में गर्मी से हाल बेहाल होने लगे है। मार्च महीने में जहा पहाड़ो पर मौसम सर्द बना रहता था वही इस बार मार्च महीने में कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

31 मार्च को ऊना में दस साल बाद 39 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया इसके अलावा सोलन अन्य शहरों में भी तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई है वही अप्रैल महीने में भी इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के आसार बन गए है प्रदेश में आगमी दस दिन मौसम साफ बना रहा जिसने तापमान में ओर बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा मैदानी इलाकों में लू चलने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

ऐसे में आगमी दिनों में भी भीषण गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार कम हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में आगामी चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

Bhushan Jewellers Dec 24

ऐसे में इस दौरान पारा और चढ़ने की संभावना है। वहीं आगामी 8 से 10 दिनों तक बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। ऐसे में प्रदेश के मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश के जिला कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और सोलन में रिकॉर्ड ब्रेकिंग तापमान दर्ज किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस वर्ष मार्च में अधिकतम तापमान असामान्य रूप से अधिक रहा है। कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और सोलन जिले में पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए मार्च 2022 में अब तक का सबसे उच्च तापमान दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि अगले 8 से 10 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहेगा। दो से तीन दिनों में थोड़ी गिरावट की संभावना को छोड़कर मौजूदा गर्म परिस्थितियों से कोई बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है।

उन्होंने बताया कि मार्च माह में बारिश पूरे प्रदेश में सामान्य से कम हुई है। सिरमौर में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है और जिला कुल्लू में मार्च माह में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ कम आने की वजह से और ग्लोबल वार्मिग के परिवर्तन का असर दिखने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

फिर बढ़े LPG गैस के दाम, 250 रुपये महंगी हुई गैस..

फिर बढ़े LPG गैस के दाम, 250 रुपये महंगी हुई गैस..

सीएम जयराम ठाकुर ने आप के रोड शो से पहले 5 अप्रैल को बुलाई कैबिनेट…

सीएम जयराम ठाकुर ने आप के रोड शो से पहले 5 अप्रैल को बुलाई कैबिनेट…