हिमाचल घूमने आए पर्यटकों से 1.40 लाख की ठगी, पुलिस ने धरे 6 आरोपी
-टूरिस्ट को पैकेज के नाम पर राजधानी शिमला में सामने आया मामला
-ई-मेल के माध्यम से मोहाली की महिला ने करवाई थी शिकायत दर्ज
हिमाचल की वादियों में घूमने आए पर्यटकों से ठगी का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। मामला राजधानी शिमला से जुड़ा है। सदर थाना में मोहोली के रहने वाले पर्यटक ने इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई थी। ई-मेल के माध्यम से पुलिस को यह शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
जानकारी के अनुसार मोहाली की रहने वाली एक महिला ने शिकायत में बताया कि वह 27 अगस्त यानी पिछले महीने अपने पति के साथ घूमने शिमला आई आई थी। 28 अगस्त वह अपने पति के साथ मालरोड पर घूमने के लिए पहुंची। इसी बीच जब वह मालरोड पर घूम रहे थे, तो वहां पर कुछ लोग तरह-तरह के होटल में पैकेज को लेकर उपहार देने की बात कह रहे थे। होटल की वर्षगांठ की बात कहकर लक्की कूपन देने की बात कहीं जा रही थी। अगर वह कार्ड को स्क्रैच करते हैं, तो जो भी उपहार आएगा, उन्हें वह ईनाम मिलेगा।
इसके बाद उन्होंने यह कूपन ले लिया और कपूर में एक उपहार भी मिला। इसके बाद दोनों युवक उन्हें अपने निजी होटल में ले गए। होटल की एक महिला ने उन्हें क्लब-21 पैकेज से परिचित करवाया और बाद में अन्य लोग पैकेज के बारे में और जानकारी देने आ गए।
शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक होटल के उन लोगों ने कहा कि अगर उन्हें 10 साल की सदस्यता लेनी है, तो इसके लिए उन्हें 1 लाख 40 हजार रुपए देने होंगे। ऐसे में उन्होंने भी ये पैसे दे दिए। महिला का आरोप है कि जब उन्होंने इस संबंध में किसी से जानकारी ली, तो पता लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।
उधर इस मामले में डीएसपी हैडर्क्वाटर कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला की ईमेल से शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।