हिमाचल पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 3 तस्कर गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश : मंडी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। उत्तराखंड निवासी सहित तीन लोगों को चरस और चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने अभियान के तहत ओट थाना क्षेत्र में बस चेकिंग के दौरान उत्तराखंड के मनोनीत को पकड़ा, जिसके पास से एक किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
सदर थाना पुलिस ने बलोह गांव के हेमंत कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया। हेमंत के कब्जे से 27 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) मिला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
तीसरी कार्रवाई मंडी शहर में हुई। सदर थाना की टीम ने जतीन कुमार को एक दुकान से पकड़ा। उसके पास 17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए। सभी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
एसपी साक्षी वर्मा ने कार्रवाइयों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी पर सख्ती जारी रहेगी। पुलिस समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोग पुलिस के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।
पुलिस ने जनता से भी सहयोग मांगा है। एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता जरूरी है। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
मंडी जिला में नशा तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस की सक्रियता से तस्करों में डर का माहौल है।
यह कार्रवाई नशा मुक्त समाज की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।