हिमाचल पुलिस ने महज 3 घंटे में दबोचा यह शातिर चोर, कीमती मोबाइल भी बरामद
साइबर सेल की मदद से पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया आरोपी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में महज 3 घंटे के भीतर ही पुलिस ने एक शातिर चोर को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है। यही नहीं आरोपी के कब्जे से कीमती 6 मोबाइल भी बरामद किए गए है। मामला जिला कुल्लू की मणिकर्ण पुलिस चौकी में दर्ज हुआ था।
कुल्लू जिला के एसपी गुरूदेव शर्मा ने बताया कि यहां एक होटल के संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि एक युवक ने होटल में आकर रेस्टोरेंट में रखे मोबाइल को चोरी कर लिया। फिर इसके बाद फिर उसी व्यक्ति ने एक अन्य होटल से 2 मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस ने तुरंत होटल से आरोपी की फुटेज हासिल की और साइबर सेल से मदद लेकर आरोपी को मणिकर्ण से ढूंढ निकाला। आरोपी के पास से तलाशी के दौरान पर 6 कीमती मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत डेढ़ लाख के आसपास बताई जा रही है।
एसपी ने बताया कि 23 वर्षीय आरोपी शाश्वत पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।