हिमाचल प्रदेश : जंगल में घूमने गए चार दोस्त, एक की खड्ड में डूबने से मौत, दूसरा लापता
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है जिसमे चार दोस्त जंगल घूमने गए, लेकिन दो की जिंदगी पर संकट आ गया। एक की मौत, दूसरा गायब।
खड्ड में डूबा 16 साल का अद्विक
सोहारी गांव के चार युवक मंगलवार को जंगल गए थे और देर रात तक घर नहीं लौटे जिसके बाद परिजनों ने अद्विक की खोज शुरू शुरू कर दी, लेकिन दुःखद रात 10 बजे के करीब 16 साल के अद्विक का शव खड्ड में मिला।
पुलिस ने शव निकाला, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी लम्बा सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद अद्विक के शव को खड्ड से बाहर निकाला, और शव को ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया, जहाँ पर शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
सक्षम की तलाश जारी
चार दोस्त जंगल में घूमने गए थे जिसमे से एक का शव खड्ड में मिला है और दूसरे का कुछ पता नहीं चल पाया है जबकि, दो दोस्त जंगल में मिले हैं लापता युवक का नाम सक्षम है। पुलिस ने उसकी खोज तेज कर दी। परिजन परेशान हैं, गांव में मातम छाया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना बंगाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है,सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।
गांव में शोक, परिवार सदमे में
इस घटना से सोहारी गांव में सन्नाटा पसर गया है, अद्विक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है सभी लोग लापता सक्षम की सलामती की दुआ कर रहे हैं।