in

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, कार खड्ड में लुढ़की, एक की मौत

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, कार खड्ड में लुढ़की, एक की मौत

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, कार खड्ड में लुढ़की, एक की मौत

सड़क हादसे में दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती

हिमाचल प्रदेश के कोटधार में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां ग्राम पंचायत धणी में बीती रात एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं।

इस संदर्भ में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक कार में मलोट से धनीपखर की तरफ जा रही थी जिसमें 3 लोग सवार थे, जो कि विवाह शादी में रसोइए का काम करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान कार बुकराली के समीप अनियंत्रित होकर 150 फुट गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में नंद लाल निवासी धनड व प्रकाश चंद निवासी खरली को गहरी चोटें आईं हैं, जबकि लेख राम निवासी भदोल जेजवीं की मौके पर ही मौत हो गई।

Bhushan Jewellers Dec 24

वहीं पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई तथा स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद घायलों को एम्बुलैंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता भेजा गया।

मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस थाना तलाई के प्रभारी कर्म चंद ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

Written by Newsghat Desk

यूनिवर्सिटी में पंखे से लटकता मिला विदेश छात्र के शव

यूनिवर्सिटी में पंखे से लटकता मिला विदेश छात्र के शव

मीडिया के लिये खतरे की घण्टी,सरकार ला रही है कानून..

मीडिया के लिये खतरे की घण्टी,सरकार ला रही है कानून..