in

हिमाचल प्रदेश में दो हसीनाएं गलत काम करती रंगेहाथ गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश में दो हसीनाएं गलत काम करती रंगेहाथ गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश में दो हसीनाएं गलत काम करती रंगेहाथ गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश के सर्राफा बाजार में दो युवतियों को ज्वैलर की दुकान से गहने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। दोनों युवतियां प्रवासी हैं।

वहीं, सुनार की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवतियों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। जानकारी के अनुसार दोनों युवतियां सर्राफा बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप पर सोने की तीलियां लेने आई थीं।

दुकानदार ने जब उन्हें तीलियों का बॉक्स दिखाया तो उन्होंने बड़ी ही चालाकी के साथ सोने की तीलियों को पीतल की तीलियों के साथ बदल दिया।

Bhushan Jewellers Nov

दुकानदार को जब उनकी इस हरकत का पता चला तो दुकानदार की पत्नी ने तुरंत दोनों युवतियों से पूछताछ शुरू कर दी। दोनों युवतियों ने करीब 15 सोने की तीलियां अपने मुंह में डाल लीं।

सुनार और उनकी बीवी ने युवतियों से तिलिया बरामद करने के लिए कड़ी मशक्कत की तथा किसी तरह उनसे तिल्लियां वापस ली।

जिसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई।

जानकारी देते हुए श्याम वर्मा ने बताया पिछले कुछ दिनों से उक्त युवतियां बार-बार उनकी दुकान पर आती थीं और पीतल की तीलियों को रखकर सोने की तीलियां उड़ा ले जाती थीं।

दुकानदार ने दोनों युवतियों को पहचान रखा था और उन्हें शक ही नहीं बल्कि पूरा यकीन था क्योंकि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवतियों की हरकतों को देख रखा था।

आज जैसे ही वह युक्तियां फिर से पुराने अंदाज में चोरी करने वहां पहुंची तो दुकानदार ने उनकी हरकत पर नजर रखना शुरू कर दी। जैसे ही इन युक्तियों ने सोने की तीलियों को नकली तीलियों के साथ बदला तो उन्होंने तुरंत उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। तुरंत पुलिस को इतना की है।

वहीं, घटना को लेकर पुलिस थाना कांगड़ा के प्रभारी शशि पाल ने बताया की श्याम ज्वेलर्स के मालिक ने चोरी शिकायत की है जिसके बाद उन दोनों युवतियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है और तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल प्रदेश में दो हसीनाएं गलत काम करती रंगेहाथ गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश में दो हसीनाएं गलत काम करती रंगेहाथ गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

हिमाचल में हादसा, खाई में गिरा ट्रक एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

हिमाचल में हादसा, खाई में गिरा ट्रक एक व्यक्ति की मौत, एक घायल