हिमाचल प्रदेश में पेड़ से लटका मिला जिला परिषद सदस्य शव
अपने माता पिता की इकलौती संतान थी जिला परिषद सदस्य कविता
वारदात से इलाके में सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिल के पास जंगल में एक युवती का फांसी पर लटका शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य थी।
मृतक युवती कविता कंटू (26) रामपुर की रहने वाली है। रामपुर उपमंडल के झाकड़ी वार्ड से जिला परिषद सदस्य है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
मामला मंगलवार सुबह का है जब बालूगंज पुलिस थाना में सूचना मिली कि समरहिल के सांगटी क्षेत्र में जंगल में युवती का शव पेड़ से लटका है।
सूचना मिलते ही बालूगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर बुलाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कविता कंटू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
कविता ने एचपीयू से इतिहास में एमफिल की थी। इसके अलावा उसने यूजीसी की नेट परीक्षा भी उतीर्ण की थी। जिला परिषद चुनाव में वह माकपा समर्थित उम्मीदवार थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवती कविता समरहिल क्षेत्र में पीजी में रह रही थी। सागटी क्षेत्र में सड़क के नीचे शव पेड़ से लटका मिला है।