हिमाचल प्रदेश में बड़े घोटाले का खुलासा: प्रदेश में सैंकड़ों लोग यूं उठा रहे थे बेरोजगारी भत्ते का अनुचित लाभ, अब लटकी कारवाई की तलवार
हिमाचल प्रदेश में बड़े घोटाले का खुलासा: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में, सरकार द्वारा दिए जा रहे बेरोजगारी भत्ते का अनुचित लाभ उठाने वाले 350 युवाओं की सूची से नाम हटा दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में बड़े घोटाले का खुलासा: प्रदेश में सैंकड़ों लोग यूं उठा रहे थे बेरोजगारी भत्ते का अनुचित लाभ, अब लटकी कारवाई की तलवार
इन युवाओं को माह के 1 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता मिलता था, जिससे अब सरकार की हर माह 3 लाख 50 हजार रुपये की बचत हो रही है।
जिला रोजगार अधिकारी मंडी, अक्षय कुमार ने इन युवाओं से बेरोजगारी भत्ता त्यागने की अपील की है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इनमें से कुछ युवा विभिन्न महाविद्यालयों और संस्थानों से प्रशिक्षण ले रहे हैं और साथ ही बेरोजगारी भत्ता का भी लाभ उठा रहे हैं, जो कि योजना के नियमानुसार गलत है।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों और प्रशिक्षण संस्थानों से डाटा इकट्ठा किया है और उसे बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पंजीकृत आवेदकों के साथ मिलान किया गया है।
उन्होंने प्रमाणित किया कि कुछ निजी संस्थाओं में काम कर रहे विद्यार्थी और अपात्र व्यक्ति भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जो की योजना के नियमों के खिलाफ है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वयं की झूठी घोषणा आईपीसी की धारा 199 और 200 के तहत दंडनीय अपराध मानी जाती है।
उन्होंने अपात्र व्यक्तियों से अपील की कि वे तुरन्त बेरोजगारी भत्ता त्याग दें। इससे उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा और उन्हें भविष्य में कानूनी कार्यवाही का सामना नहीं करना पड़ेगा।