हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड का बड़ा ऐलान: पेटीएम गूगल पे फोन पे को लेकर लिया ये बड़ा फैसला! जान लें नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड का बड़ा ऐलान: हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग द्वारा पेटीएम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लगाए गए प्रतिबंध के कारण हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने पेटीएम से भारत बिल पेमेंट प्रणाली पर होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड का बड़ा ऐलान: पेटीएम गूगल पे फोन पे को लेकर लिया ये बड़ा फैसला! जान लें नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
हिमाचल प्रदेश के 28 लाख उपभोक्ता अब पेटीएम, गूगल पे, फोन पे से सीधे बिजली के बिल जमा नहीं करवा सकेंगे।
अब उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ही बिलों का भुगतान करना होगा क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम बंद किया है।
जिसकी वजह से हिमाचल विद्युत बोर्ड ने भी ऑनलाइन बिल भुगतान करने की प्रणाली पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा है कि उपभोक्त्ता बोर्ड की वेबसाइट https://www.hpseb.in और बोर्ड के अधिकारिक मोबाइल एप से ही मोबी-क्विक, फोन पे, गूगल पे और भीम एप आदि से बिल का भुगतान कर सकेेंगे।
जानकारी देते हुए बिजली बोर्ड शिमला इकाई के अधिशासी अभियंता तनुज गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं के यूपीआई एप पर मीटर नंबर दर्ज थे, जिससे सीधे बिजली बिल जमा करते थे।
काफी समय से उपभोक्ताओं को इस प्रणाली के माध्यम से बिल भुगतान करने में समस्या आ रही थी इसलिए लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े इसलिए यह सूचना जारी कर दी गई है।