हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात से 50 सड़कें बंद, अगले 4 दिन के लिए येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के चंबा, सिरमौर और कांगड़ा जिला के कई क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है। चंबा के सिंहुता में सबसे ज्यादा 137.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के बाद प्रदेशभर में 49 सड़कें और 13 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, भारी बारिश के बाद अकेले चंबा जिला में 35 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरूद्ध हो गई हैं।
बिलासपुर में एक, कुल्लू 10, लाहौल स्पीति 2 और शिमला जिला में दो सड़कें बंद हैं। इससे लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है, क्योंकि पहाड़ी राज्य हिमाचल में सड़कें ही आवाजाही का एकमात्र जरिया हैं।
आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज सुबह ताजा बुलेटिन जारी करके मैदानी, निचले और मध्यम ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में भारी बारिश हाेने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह अलर्ट, सिरमौर, सोलन, मंडी, कुल्लू, चंबा व शिमला के कुछेक क्षेत्रों को जारी किया गया है। इस दौरान बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
कल से येलो अलर्ट
वहीं कल से 14 जुलाई तक चुनिंदा स्थानों पर भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल कुछ दिन तक हिमाचल ऑरेंज अलर्ट की स्थिति से बाहर रहेगा।
ध्यान रहे कि येलो अलर्ट में 64.5 मिलीमीटर से 115.6 मिलीमीटर के बीच बारिश होती है, जबकि ऑरेंज अलर्ट में 115.6 मिलीमीटर से अधिक बारिश होती है।