हिमाचल प्रदेश में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार
पढ़ें पूरा समाचार, और क्या हैं आदेश…
हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में बंदिशें बढ़ा दी हैं। प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बाजारों व दुकानों के बंद करने को लेकर समय निर्धारित किया है।
इस संबंध में प्रदेश सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत प्रदेश में बाजार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि शाम सात बजे के बाद दुकानें खुली रखने पर प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह सुबह 10 बजे से पहले भी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी।
हालांकि फार्मेसी व केमिस्ट की दुकानों पर ये आदेश लागू नहीं होंगे और ऐसी दुकानें पहले की तरह खोली जा सकेंगी। आदेश के मुताबिक रेस्टोरेंट व ढाबा देर शाम 10 बजे तक खुले रहेंगे।
जबकि नेशनल हाईवे किनारे स्थित ढाबे रात 11 बजे तक खुले रखे जा सकेंगे। इसी तरह मोटर मैकेनिक व टायर पंक्चर की दुकानें भी रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।
प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है, जिसके चलते 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफर्यू लागू रहता है।